पटना: बिहार में शराबबंदी की फिर खुली पोल अब सिवान के एक गांव में जहरीली शराब पिने से तीन लोगों की मौत तथा कई लोग बीमार हो जाने से हड़कम्प मच गया है। घटना को लेकर परिजनों से लेकर पुलिस-प्रशासन हाथ पैर फूल रहे है यहाँ तक कोई मुंह नहीं खोल रहा है। गांव वालों ने साफ तौर पर कहा है की ये मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।
आपको बता दें कि मामला सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया गांव की है. मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई है। गांव के लोगों के अनुसार गांव में कुछ अन्य लोग बीमार हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद भीखम राम के शव का स्वजनों ने अस्पताल से लाकर देर रात ही दाह संस्कार कर दिया। वहीं, आज सुबह में दो अन्य के शवों को जलाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है। आपको बता दे की ये बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गोपालगंज, बेतिया में भी मौते हो गई है. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन सजग नहीं है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…