परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में बुधवार की सुबह एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ विषपान कर लिया। विषपान के बाद महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि उसकी दोनों बेटियों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए लोगों ने बसंतपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा था हालांकि खबर प्रेषण तक कोई अता पता नहीं चला। इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश मोहन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृतका रीमा देवी बताई जाती है। बताया जाता है कि महम्मदा गांव में रीमा अपनी दो पुत्रियों के साथ रहती थी। उसका पति हरि महतो उर्फ़ गरजू महतो अन्य प्रदेश में नौकरी करता है। बुधवार की सुबह महिला रीमा देवी का उसके पति के साथ किसी बात को लेकर दूरभाष पर तकरार हो गया। इसके बाद गुस्से के कारण उसने दोनों पुत्रियों के साथ विषपान कर लिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दोनों बेटियों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। बता दें कि रीमा देवी का मायके थाना क्षेत्र के ही बड़ागांव में है। ग्रामीणों के अनुसार घटना की सूचना ग्रामीणों ने उसके मायके को दी। सूचना मिलते ही रीमा के मायके वाले महम्मदा गांव रीमा के ससुराल पहुंच गए तथा गंभीर हालात में दोनों बच्चियो को इलाज हेतु कहीं निजी अस्पताल में पहुंचा दिया। बच्चियों में एक की उम्र तीन तथा दूसरे की दो वर्ष बताई जाती है। इस घटना के बाद पड़ोसी भी तत्काल अपने-अपने घर छोड़ दिए हैं। इस मामले में कोई भी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहा था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…