परवेज अख्तर/सीवान: बिहार के सिवान में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पूरा प्रशासन महकमा तैयारी में जुटा हुआ है।वहीं शातिर अपराधियों ने शहर के बीचो बीच में इस चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच लूट की घटना के दौरान एक युवक को गोली मारकर सीवान पुलिस को चुनौती दे डाला।उधर उक्त घटित घटना के बाद नगर थाना पुलिस की गश्ती टीम पर लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।लूट के दौरान युवक को गोली मारने की घटना के बाद फिर से एक बार शहरवासी सकते में आ गए हैं। घटना के संबंध में प्राप्त विवरण के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ समीप मंगलवार की देर रात एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से लाखों रुपए के लूटपाट की।वहीं जाने के क्रम में बदमाशों ने गोली फायर कर दी।फायर गोली युवक के कान में जा लग गई।मौजूद लोगों की मदद से सदिद तौर पर जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया।
जहां उसका इलाज कराया गया। उधर घटना की सूचना जैसे ही नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री जयप्रकाश पंडित को लगी तो नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री जयप्रकाश पंडित दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंच घटना की विधिवत जानकारी लेते हुए मामले की तहकीकात शुरू कर दी।लेकिन खबर प्रेषण तक इस मामले में अब तक पुलिस को कुछ भी सफलता हाथ नहीं लग सकी थी।मामले का पटाक्षेप करने के लिए पुलिस आसपास के जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर धरपकड़ की जा सके।सदिद तौर पर जख्मी युवक की पहचान सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के अमरपुर सपही निवासी वेद प्रकाश शर्मा के रूप में हुई।घायल युवक ने बताया कि शहर के पाल नगर में किराए के मकान से पैदल स्टेशन जा रहा था। तभी बबुनिया मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रोककर पूछा कि पेट्रोल पंप कहां है।मैंने उनको पेट्रोल पंप बता दिया।
तभी दो बदमाश बाइक से उतर कर पिस्टल पिस्टल के बल पर सारा सामान मांगा। मेरे पास एक ट्रॉली बैग,एक पिट्ठू बैग,एक मोबाइल,10 हजार नगद बदमाशों ने ले लिया।बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पिस्टल से गोली फायर कर दी। जो मेरे कनपटी के पास से छूते हुए निकल गए।उसके बाद बदमाश बबुनिया मोड होते हुए फरार हो गए।शोरगुल का आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।और उसे इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल में दाखिल कराया।यहां गौर करने की बात तो यह है कि जब शहर के बीचो बीच में ऐसी अपराधिक घटनाएं होने लगेगी तो लाज़िम है कि पुलिस प्रशासन पर नाना प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप उठेगा ही।बहरहाल मामला चाहे जो हो नगर थाना की पुलिस ने सदिद तौर पर जख्मी युवक का बयान लेने के बाद मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…