परवेज अख्तर/सिवान : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पुसा द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में 26 जनवरी को भगवानपुर हाट प्रखंड के गोइयानार निवासी प्रगतिशील एवं शिक्षित किसान सुरेंद्रराय उर्फ चौबे को कृषि के क्षेत्र में उन्नत प्रदर्शन करने के लिए कुलपति डॉ. रमेशचंद्र श्रीवास्तव द्वारा अभिनव किसान पुरस्कार प्रदान कर नवाजा गया। इस दौरान उन्हें गोल्डेन मेंमेंटो एवं पांच हजार रुपये नकद प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद लौटे किसान चौबे ने गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट में बताया कि यह पुरस्कार डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पुसा द्वारा हर वर्षसभी जिले के एक ऐसे किसान को प्रदान किया जाता है जो कृषि के क्षेत्र में उन्नत प्रदर्शनकरते हैं। उन्होंने बताया कि कम लागत में अधिक उत्पादन के तकनीकी के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला है। गौरतलब हो कि वर्ष 2007 में 15 अगस्त को बिहार सरकार द्वारा इन्हें किसान श्री का भी पुरस्कार मिल चुका है, जिसने मेडल के अलावा नकद एक लाख रुपया प्राप्त हुआ था। इसी तरह से जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में गोल्डेनमेडल दिया था। वहीं वर्ष 2017 में दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में इन्नोवेटिव कृषक सम्मान का भी पुरस्कार मिल चुका है। जिले के सम्मान बढ़ाने में सफल रहे किसान चौबे को गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र केकार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर के मंडल ने सम्मान में एक समारोह आयोजित कर बधाई दी।इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. वरुण, डॉ. एसके मंडल, प्रगतिशील किसान अशोक सिंह,सुरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार राय उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…