✍️परवेज अख्तर/सिवान: आंदर प्रखंड के तमाम स्कूलों में नए सत्र 2023-2024 को पढ़ाई शुरू हो गई है, लेकिन बच्चों को किताबें नहीं मिल पाई है। इस कारण शिक्षक व बच्चों को शिक्षण कार्य में परेशानी हो रही है। वहीं पुस्तक के अभाव में बच्चों को व्याकरण व सामान्य ज्ञान पढ़ाया जा रहा है। इस कारण कक्षा में बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है। बच्चों का कहना है कि कुछ सीनियर सहपाठी से किताब मांग कर काम चला रहे हैं। उनके पास सिलेबस की पूरी किताब नहीं है।
सूत्रों के अनुसार जिले से आंदर बीआरसी को किताब उपलब्ध करा दी गई है। बीआरसी में जितनी कक्षा की किताबें उपलब्ध कराई गई है, लेकिन किताब का वितरण नहीं किया जा रहा है। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का कहना है कि बीआरसी में किताब रखी हुई है, लेकिन बीईओ द्वारा वितरण नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने बताया कि कक्षा दो एवं आठ की किताबें आई हुई हैं। 10 अप्रैल से से पुस्तक का वितरण किया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…