परवेज़ अख्तर/सीवान: वाहन का प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं बनवाने वाले वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है. इसको लेकर परिवहन विभाग सख्ती बरतने जा रहा है.सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत 18 जनवरी से हो गईहै. यह कार्यक्रम 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक चलना हैं.इसमें अलग – अलग तिथियों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर काम भी होगा.सड़क सुरक्षा माह के दौरान संबंधित थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चला कर कागजात पूरा नहीं होने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है सड़क सुरक्षा माह में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, जिला परिवहन विभाग सहयोग कर रहा हैं. जिसमें वाद विवाद का कार्यक्रम, जिले के ब्लैक स्पॉट की पहचान करना तथा दुर्घटना से बचाने के उपाय पर काम करना, आंख जांच कर चश्मा उपलब्ध आदि सभी कर्यक्रम चल रही हैं.
इसी बीच राज्य परिवहन आयुक्त ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि 29 जनवरी से 1 फरवरी तक पी.यू.सी. जाच अभियान चलाया जाना है.इस जांच के दौरान अगर प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं दिखाया गया तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा.अच्छी खबर यह है कि ऐसे वाहन चालकों को अभी पांच दिनों का समय है. इस अवधि में वाहन चालक किसी भी प्रदूषण जांच केंद्र में जाकर अपनी गाड़ी जांच कराकर प्रदूषण प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं और भारी-भरकम जुर्माने से बच सकते हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार जिलेभर में जगह जगह वाहन प्रदूषण जांच केंद्र संचालित हैं.सभी जांच केंद्र ऑनलाइन हैं.अब ऐसे में विभाग के सख्त आदेश के बाद इन वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों में लंबी कतारें लग सकती हैं.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…