परवेज अख्तर/महाराजगंज(सिवान):- बिहार इन्टरमीडिएट परीक्षा को लेकर सिवान के 32 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सिवान अनुमंडल के 26 एवंं महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के 6 परीक्षा केन्द्रों पर सोमबार की सुबह 9:30 बजे प्रथम पाली में इन्टर साईंस के फिजिक्स विषय की परीक्षा के साथ शुरू हुई। वहीं दूसरी पाली में इन्टर आर्ट में इतिहास विषय की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक हुई। छात्रों को परीक्षा की शुरुआत में 15 मिनट ओएमआर शीट भरने के लिए समय दिया गया। नकल और धोखाधड़ी को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखे गए है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में और हॉल में प्रवेश करने से पहले दो बार चेक किया गया। ज्ञात हो कि बिहार विधालय परीक्षा समिति के द्वारा महाराजगंज में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमे आरबीजीआर कॉलेज, एएनयूएस महिला कॉलेज, गोरख सिंह कॉलेज, एसकेजेआर उच्च विद्यालय, सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय, उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल शामिल है। जिनमें सिहौता बंगरा हाई स्कूल और गोरख सिंह महाविद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। महिला परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले महिला परीक्षार्थियों को महिला पुलिस कांस्टेबल द्वारा जांच किया जा रहा है वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, बीडीओ नन्दकिशोर साह, सीओ रविन्द्र राम, नगर कार्यपालक पदाधिकारी महाराजगंज अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण करते हुए नजर आए। इधर परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व केन्द्राधीक्षक तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा अपने-अपने केंन्द्रों पर परीक्षार्थियों की गहन जांच पड़ताल की गयी। परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई है। इस बार बिहार बोर्ड ने ओएमआर एवं उत्तर पुस्तिका पर परीक्षार्थियों के नाम,रोल नंबर व रोल कोड के साथ परीक्षार्थी का तस्वीर की व्यवस्था की है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…