परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड के एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण पर अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट हीरालाल यादव ने छात्राओं के बीच “बेचारी/असहाय मत बनों, बहादुर और संघर्षशील बनों” विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने व्याख्यान के दौरान छात्राओं में संघर्षशील बनने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने ने अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावल से ऑनलाइन बातचीत कर छात्राओं को प्रेरित करने के लिए कल्पना चावला के अंतिम संदेश को सुनाया.
उन्होंने ने परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव, अशोक चक्र विजेता नीरजा भनोट, मेजर संदीप कुमार, देश की सबसे छोटे कद की आईएएस आरती डोगरा, आंख से दिव्यांग आईएएस प्राणजी पाटिल आदि के प्रेरक प्रसंग को सुनाया. उन्होंने के कहा कि मेरी सबसे खूबसूरती मेरा काम है. कार्यक्रम में प्राचार्य लालबाबू कुमार ने साल देकर सम्मानित किया. व्याख्यान के उपरांत हीरालाल यादव ने विद्यालय के परिसर में कल्पना चावला के स्मृति में महोगनी के दो पौधा लगया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंह, पत्रकार दीनबंधु सिंह, सुजाता कुमारी, ज्योति कुमारी सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल रहीं.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…