परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को ग्राम स्वराज के तहत इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। इसके तहत गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को टीका लगाया गया। जानकारी के अनुसार दारौंदा प्रखंड के ढेबर गांव में गुरुवार को इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाए गए। खासकर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों तक का टीकाकरण किया गया। दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इंद्र धनुष टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर ढेबर गांव को दो भाग में बांटा गया है। एक पूर्वी आगंनबाड़ी केंद्र तथा दूसरी पश्चिमी भाग आगंनबाड़ी केंद्र पर शिविर लगी हुई हैं। इसके लिए दो मेडिकल टीम गठित किया गया है जिसमें चिकित्सा प्रभारी पवन कुमार, प्रबंधक अंजली कुमार सिन्हा, नर्स शोभा कुमारी व स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि इस गांव की जनसंख्या 1575 है।। इसके लिए मेडिकल दो टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इस चयनित गांव में तीन चरणों में इंद्र धनुष टीकाकरण चलेगी। दूसरा चरण 21 मई से 16 जून तथा 21 जून से 27 जून तक चलेगा। सिवान जिला के पांच प्रखंड के पांच गांव में विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। इसके लिए भी तैयारियां चल रहीं हैं। शिविर में काफी संख्या में महिलाएं बच्चे शामिल हुए। भगवानपुर प्रखंड के सराय पड़ौली गांव में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डॉ. कुमार ने कहा कि शून्य से दो साल के 53 बच्चों को बीसीजी, पोलियो, पेंटा, मिजिल्स एवं जेई का टीकाकरण किया गया, जबकि 20 गर्भवती महिलाओं को टेटनस का टीका लगाया गया। दरौली प्रखंड के महुजा गांव में विशेष मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के तहत गर्भवती महिला व बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए गुरुवार को पहले चरण का टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वकील सिंह चौहान एवं बीडीओ चंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिद अली अंसारी ने बताया कि इस गांव को तीन चरणों में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाएगा,। दूसरा आगामी 24 मई एवं तीसरा चरण 24 जून को किया जाएगा। प्रथम चरण में 12 बच्चें व 10 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं से इस गांव को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए गर्भवती महिला एवं बच्चों का सर्वे कर लिया गया है। इस अवसर पर नोडल चिकित्सक डाक्टर धनंजय वर्मा, डाक्टर संजय कुमार, डब्ल्यूएचओ के मोनीटर सुधीर कुमार, मिंटू कुमार, विजय कुमार प्रसाद, अनिल कुमार, अभय कुमार, मनीष, प्रमोद, उर्मिला देवी, बेबी देवी, गीता देवी, सुभावती देवी उपस्थित थी। इसके अलावा अन्य प्रखंडों में टीकाकरण किया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…