Categories: Tarwara Hindi News

तरवारा के माधोपुर में ईंट से लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से जहांगीर आलम की मौत

  • रोजगार की तलाश में मुजफ्फरपुर से सीवान आया था मृतक
  • दीनदयालपुर गांव में अंतरजातीय विवाह कर अपने ससुराल में रहता था मृतक

परवेज अख्तर/सिवान :
सीवान-बसंतपुर मुख्यमार्ग के माधोपुर गांव के समीप ईट से लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से चिमनी पर काम कर रहे मजदूर की घटनास्थल पर मौत हो गयी। इस दौरान ट्रैक्टर पलटते देख ट्रैक्टर चालक समेत दो युवक कूद गए।चलती ट्रैक्टर से कूदने के दौरान चालक मामूली रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ लग गयी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही मृत युवक के घर मुजफ्फरपुर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के लोग रविवार की देर शाम सिवान पहुंच गए।शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर केशव गांव निवासी मो.अहमद अंसारी का पुत्र जहांगीर आलम उर्फ मुन्ना मियां है।जो अंतरजातीय विवाह कर दीनदयालपुर स्थित हरिजन टोली में रहता था।वह मुजफ्फरपुर से 4 वर्ष पूर्व रोजगार की तलाश में सीवान आया था। इसके बाद उसने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत चल रहे विद्युतीकरण के कार्यों में मजदूरी का काम शुरू कर दिया था।कोविड-19 की वजह से विद्युतीकरण का कार्य ठप होने से उस की दयनीय स्थिति खराब हो गई थी।इसके बाद वह दो माह से ईट भट्ठा पर मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।रविवार की दोपहर कर्णपुरा पंचायत के मट्ठीयां नहर स्थित चिमनी भट्ठा से ईट लेकर माधोपुर गांव जा रहा था। तभी ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रैक्टर सड़क किनारे खड्डे में पलट गयी।जिससे मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गयी।

उधर सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृत जहांगीर आलम उर्फ मुन्ना मियां दीनदयालपुर गांव में अंतरजातीय विवाह कर अपने ससुराल में रहता था।वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृत युवक को एक पुत्र रेहान व एक पुत्री आशिका है।बच्चों के पिता के शव से लिपट कर रोते बिलखते देख सबकी आंखें गमगीन हो गयी हैं। वही घटना से पत्नी चांदनी देवी पति के असामयिक निधन से आंखें पथरा गयी है।उसके सामने बच्चों के भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है। मुन्ना अपने अपने अच्छा भाइयों में पिता का दूसरा संतान था।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024