परवेज अख्तर/सिवान :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन सभी ने किया । इस दौरान प्रातः सात बजे से लेकर समाचार लिखे जाने तक सभी विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कोई भी बाहर नहीं दिख रहा था । इसके बाद जैसे ही घड़ी में पाँच बजे चारों तरफ से थाली, ताली, घंटी तथा शंख की आवाजें चारों तरफ से आने लगी । सभी लोग अपने अपने घरों और दरवाजों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में चिकित्सकों और प्रशासन के उत्साहवर्धन के लिए थाली, ताली, घंटी तथा शंख बजाने लगे । वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन की टीम नोवल कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र के लोगों जागरूक करते हुए विदेश से आने वालों के स्वास्थ्य की नियमित जांच आदि करने में लगे रहे । इसी क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मो.जहीर आलम और ब्लॉक मैनेजर मिन्हाज़ शेख ने दो दिन पूर्व में दुबई से आए सिसवाँ गाँव निवासी सलीम अंसारी और निजामुद्दीन अंसारी की जाँच किया गया, जिसमें दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाया गया । इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अर्जुन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना का एक भी संदिग्ध नहीं पाया गया है । विदेश से आने वाले सभी लोगों को नजर में रखा जा रहा है ।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…