परवेज अख्तर/सिवान: शहर के टाउन हाल में में तंजीमे हुसैनी के तत्वावधान में जश्ने वेलादते इमाम हुसैन अलै. का आयोजन रविवार को किया गया. हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिवस के मौके पर हर साल हुसैन डे के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने की. सीवान के अलावा अन्य जगहों से आये ओलेमा व शोअरा ने हजरत इमाम हुसैन की जीवनी पर प्रकाश डाला. उलेमाओ ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने अपने परिवार व कुनबे समेत शहादत देकर इसलाम को बचा लिया. इस मौके पर मुख्यरूप से सैयद अफजल अब्बास चेयरमैन शिया वक्फ बोर्ड बिहार, उमेश ठाकुर जदयू जिला अध्यक्ष, कारी नईमुद्दीन सिवनी, नईम उल कादरी, टीआर विक्टर, मौलाना जौहर मियां, शाफिया आबादी, मौलाना शमीम तुराबी साहब, ग़ुलाम हैदर साहब, शब्बर इमाम, सय्यद अली साहब, यासूब गोपालपुरी, अनवर सिवनी करबला कमेटी, मौलाना नैयर इमाम आदि शामिल थे.
कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरआन पाक से कारी नईमुद्दीन सिवनी ने किया. इस मौके पर अपने तकरीर में नईम उल कादरी ने कहा कि वेलादते इमाम हुसैन मनाना इसलिए जरूरी है कि इसी से इंसानियत की पनाह और दिने हक्कानीयत की बक़ा है (इसके बगैर सब नामुक़म्मल है) उन्होंने कहा कि हुसैन ही एक जात ऐसी है जिन्हें बिना मतभेद के सारी दुनिया मानती है और हुसैन के जरिये ही अल्लाह और उसके रसूल की दुनियाये इंसानियत को मार्फत हासिल है. मौलाना जौहर मियां ने कहा कि करबला का वाक्या किसी हुकूमत के लिए नहीं थी, इंसानियत के लिए थी.
हजरत इमाम हुसैन अलै. ने पूरी इंसानियत के लिए अपनी शहादत दी. मौलाना शमीम तुराबी साहब ने कहा कि मोहर्रम हम मनाते है तो हजरत इमाम हुसैन अलै. का वेलादत (जन्मदिन) तीन शाबान को धूमधाम से मनाना चाहिए. जदयू नेता मंसूर आलम ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की वेलादत उर्दू महीना के तीन शाबान को है. उनका जन्मदिवस के मौके पर कई वर्षों से कार्यक्रम होता है. जिसमें देशभर से ओलेमा व शोअरा तसरीफ लाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिने खुदा के बाब का मंजर हुसैन हैं, अल्लाह के रसूल का तेवर हुसैन हैं.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…