परवेज़ अख्तर/सिवान: बुधवार की शाम दिनदहाड़े जिस युवक की गोलीमारकर अपराधियों ने हत्या की वह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला महासचिव मो. परवेज आलम का भाई था। इस घटना के पूर्व भी परवेज के मकान पर दो बार फायरिंग की घटना हो चुकी थी। पहली घटना 28 दिसंबर 2018 और दूसरी घटना इसी वर्ष जनवरी में हुई थी। जनवरी माह में हुई घटना के दौरान एक बच्ची भी घायल हो गई थी। दोनों मामलों में पुलिस को पीड़ित परिवार में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। वहीं जब भी घटना हुई तो पीड़ित परिवार से जब मीडिया ने कुछ भी जानकारी लेने की कोशिश की तो परिवार के सदस्यों ने अज्ञात के बारे में ही जानकारी साझा की और अपना पल्ला झाड़ लिया। लेकिन घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आती रही। सूत्रों की मानें तो जावेद और उनके भाई की दुकान के आसपास कई दुकानें लगती हैं, जहां अक्सर गाड़ी खड़ी करने के साथ किसी ना किसी कारण से लोगों का विवाद चलता रहता था, लेकिन सच्चाई क्या है इसके बारे में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।
बता दें कि चार भाई में सबसे बड़ा जावेद था। उसके एक भाई की तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी। जबकि मृतक जावेद के तीन बेटी व एक छोटा बेटा है। वहीं मृतक के पिता टाउन थाना में सिपाही के पद पर थे जिनकी मौत पूर्व में ही हो चुकी है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…