परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के भैंसाखाल गांव में रविवार को इंडियन आइडल 13 के उप विजेता शिवम कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता आचार्य विजेंद्र पाठक तथा संचालन प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने किया। शिवम कुमार सिंह ने कहा कि सात्विक संगीत का बढ़ावा ही जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि लग्न, कड़ी मेहनत व साधना ही संगीत के क्षेत्र में बढ़ने का सुलभ मार्ग है तथा इसके द्वारा आमजन का दिल जीता जा सकता है। शिवम ने कहा कि सभी युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने का तरीका मालूम रहता है, लेकिन बहुसंख्यक युवा अपनी अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण सफलता की मार्ग से विचलित हो जाते हैं।
प्राचार्य ने कहा कि भारतीय पुरातन स्वच्छ संगीत की विद्या को आज भी शिवम जैसे किशोर रख रहे हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। शिवम को सम्मानित करने वालों में आयोजक किशन सिंह, डीएसपी रामकुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, सेवानिवृत्त प्राप्त थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, शिक्षाविद अनिल कुमार सिंह, हरिकांत सिंह आदि उपस्थित थे। दिल्ली में मार्च महीने में इंडियन आइडल 13 का आयोजन किया गया था इसमें शिवम उपविजेता रहा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…