सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत लागू किया जाएगा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के तितरा पंचायत के वार्ड संख्या चार में डब्ल्यूपीयू का उद्घाटन गुरुवार को डीएम मुकुल कुमार, डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, डीसीएलआर शहजाद खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित तथा फीता काट कर किया। उद्धाटन के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्वच्छता से ही जीवन के अमूल्य धरोहर को बचाया जा सकता है। उन्होंने पंचायत वासियों से स्वच्छ रहने के लिए सफाई पर बल दिया तथा कचरा को कचरा वाले डस्टबिन में ही डालने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत लागू किया जाएगा। जिससे कि लाभुकों को लाभ मिल सके।
डीएम ने डब्ल्यूपीयू के भवन का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप सभी लोगों को जागरूक कर कचरा को डस्टबिन में ही रखने के लिए प्रेरित करे। डीडीसी ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तृत रूप से समझाया। उन्होंने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं सभी योजना को लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा। डीसीएलआर शहजाद खान ने कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छ रहने से मनुष्य स्वस्थ रहता है। इस मौके पर बीडीओ जितेंद्र कुमार राम, सीओ शुभेंदु झा, मुखिया नूरसबा खातून, पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया रामेश्वर राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…