परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया थाना चौक पर जाम में फंसे एक ठेला चालक की शनिवार की दोपहर पुलिस कर्मी द्वारा पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया। हालांकि पिटाई करने वाला कौन था इसकी पहचान घायल नहीं कर सका। घायल के चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायल ठेला चालक कुंवही निवासी मंजर आलम है। घटना के बाद स्वजनों ने थाना पहुंच हंगामा किया जिन्हें पुलिस पदाधिकारियों ने उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया।बताया जाता है कि बड़हरिया चौक पर जाम लगा था। इसमें मंजर आलम ठेला पर केला लेकर जा रहा था तभी जाम में फंस गया। इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस की पिटाई से वह घायल होकर चिल्लाने लगा। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। हो-हल्ला सुनकर थाने से पुलिस पदाधिकारी व सिपाही दौड़ कर आए और घायल युवक को इलाज के लिए बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बाद में वह अस्पताल से लौटने के बाद अपने स्वजनों के साथ थाना पहुंच हंगामा करने लगा। घायल युवक का आरोप था कि वह थाना चौक पर जाम में फंसा था। इस दौरान किसी सिपाही ने उसे पीट दिया, जिससे घायल होकर सड़क पर गिर गया। थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने स्वजनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ठेला चालक को किसने पीटा उसकी जानकारी ली जा रही है। उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…