परवेज अख्तर/सिवान : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। तीसरे दिन रविवार को विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, आतंकवादी का पुतला दहन किया तथा पाकिस्तानी झंडे को जला आक्रोश व्यक्त किया। लोगों में आतंकवादी एवं पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध भारी आक्रोश देखने को मिला। इस दौरान गुठनी सोहगरा, कोहड़वालिया, ओदिखोर, बहेलिया, केलहरूवा, बलुआ, सेमाटार, डरैला सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने जगह-जगह पर कैंडिल मार्च निकाला और पटेल चौक पर एकत्रित होकर पाकिस्तान के पीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान आत्मघाती हमले के विरोध में व्यवसायी एवं ग्रामीण रविवार को अपनी दुकानें बंद रखी इसके अलावा कैंडल मार्च कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा इस हमला में घायल शहीदों को शीघ्र स्वस्थ होने का ईश्वर से कामना की। वहीं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को जगह-जगह पुलिस बल तैनात रही। वहीं इस घटना को ले पचरुखी बाजार भी बंद रहा। इस मौके पर व्यवसायी दिवाकर सिंह, ढेला बाबा, महावीर प्रसाद, सुदामा सिंह सहित सैकड़ों ने आक्रोश व्यक्त किया। प्रखंड के अाकोपुर के ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में चंद्रभूषण मिश्रा, जितेंद्र तिवारी, गुड्डू तिवारी, अशोक तिवारी, किशोर तिवारी,चंचल तिवारी, शनि मिश्रा, शत्रुघ्न साह, सुमित तिवारी, प्रेम तिवारी, मुन्ना कुमार सिंह, रिजवान अंसारी, शमशेर अंसारी, अमित साह आदि शामिल थे। वहीं माहपुर में युवा नेता अलसउद अहमद सिद्दीकी, अली हैदर खां, अफरोज खान, मो. फहीम सिद्दीकी, एकराम खान,संतोष यादव, वार्ड सदस्य वीरेंद्र मांझी आदि नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई। महाराजगंज के मोहन बाजार कैंडल मार्च निकाल फुलेना शहीद स्मारक पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अखिलेश सिंह, सुभाष सिंह,टिंकू सिंह, मानवेंद्र कुमार अभय, मुखिया सुनील सिंह, भावनाथ सिंह आदि शामिल थे। गोरेयाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर मोड़ पर रविवार को पाकिस्तान के कायराना हमले के विरोध में सर्वदलीय आक्रोश मार्च निकाला गया। साथ ही हाफिज सईद एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव लाल प्रसाद, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रामदुलार वर्मा,भाजपा के देवेंद्र गिरि, महामंत्री अखिलानंद सिंह, शिव शंकर यादव, उपाध्यक्ष कुबेर प्रसाद राम,किशोर तिवारी, अनुज प्रसाद, लक्ष्मण पांडेय, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ओसिहर खां, श्रीभगवान प्रसाद, ध्रुव साह, मनीष कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, दिलीप प्रसाद सिंह, विक्रमा यादव,भूपेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार सिन्हा, राज किशोर तिवारी, मनीष कुमार सिंह आदि शामिल थे। बृजेश साह, गुड्डू साह, मुन्ना यादव, रमेश महतो, मोती लाल यादव, आंदर प्रखंड के कशिला पचबेनिया पंचायत के बभनौली गांव में शनिवार की संध्या मुखिया कुमारी किरण एवं उपमुखिया शत्रुघ्न दुबे उर्फ मालिक दुबे की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वहीं अर्कपुर पंचायत की मुखिया इना बैठा की शोक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर बच्चा पांडेय,अवधेश दुबे, विश्वनाथ पांडेय, भीम पांडेय, प्रेम पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, संजय बैठा, हरिनाथ चौहान,रामप्रसाद भगत सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। आंदर प्रखंड के रामघाट पब्लिक स्कूल सह मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर शिवपुर सकरा के संचालक पप्पू कुमार प्रसाद के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च में रवि सिंह, नितेश कुमार सिंह, कुलदीप कुमार यादव, सुजीत गुप्ता सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे। नौतन में मंडल अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी उर्फ मंटू बाबा, बीडीसी प्रसिद्ध कुमार, भाजपा नेता योगेंद्र ओझा, मुखिया कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित मदरसा के छात्र-छात्राओं ने जदयू नेता करीम रिजवी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…