परवेज़ अख्तर/सिवान:
नियमों व तमाम गाइडलान के साथ बेपटरी हुई ट्रेनें लोगों को लेकर दौड़ने लगी हैं। रोजाना ही जंक्शन पर अब हजारों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही शुरू है। ऐसे में जंक्शन के अंदर यात्रियों को प्रवेश कराने के पूर्व उनकी थर्मल स्क्रीनिग करनी है, लेकिन जंक्शन पर कोविड-19 के नियमों की अनदेखी जांच में लगे पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है। ना तो यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच होती है और ना ही उन्हें सैनिटाइजर ही दिया जाता है। शनिवार को भी जंक्शन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ देखने को मिली, यात्री ना तो शारीरिक दूरी का ख्याल रख रहे थे और ना ही मास्क लगाने के प्रति जागरूक दिखे। वहीं प्रवेश द्वार पर ही काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ होने के कारण कोरोना का खतरा साफ झलक रहा था। दूसरी तरफ अब जंक्शन पर पहले की तरह सबकुछ सामान्य कर दिया गया है।यात्रियों के शरीर का तापमान नहीं होता जांच प्रवेश के दौरान यात्रियों के शरीर का तापमान जांचा नहीं जाता है। यह लापरवाही जहां रेलवे के अधिकारियों को भारी पड़ेगी वहीं यात्रियों पर भी मूसीबत बनेगी। कोरोना की अनदेखी यात्रियों द्वारा जंक्शन के बाहर और प्लेटफॉर्म पर खूब देखने को मिल रही है।
यात्री नहीं लगाते मास्क
बतादें कि लोग बिना मास्क के ही ट्रेनों में सफर करते हुए देखे जा रहे हैं। उन्हें कोई टोकने वाला भी नहीं है। बचाव व जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। प्लेटफॉर्म पर यात्री बैठने के दौरान कही पर भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।
कहते है अधिकारी
नियमों का पालन कराने के लिए जवान तैनात रहते हैं। सभी यात्रियों को शारीरिक दूरी पालन कराया जाता है। प्रवेश द्वार पर और सख्ती बढ़ाई जाएगी।
अजय कुमार सिंह इंस्पेक्टर आरपीएफ
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…