Categories: पटना

पटना पुलिस ने दो बड़े कांड का किया खुलासा, एक महिला सहित कई अपराधी गिरफ्तार, 50 लाख लूट का भी हो गया उद्भेदन

पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक व्यवसाई से 50 लाख रुपये की लूटपाट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ऊपेन्द्र शर्मा ने एक एसआईटी टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है. आपको बता दे की पटनासिटी के सम्राट पेट्रोल पंप के पास पंजाब नेशनल बैंक में 50 लाख रुपए जमा कराने जा रहे व्यवसायी से अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा पटना पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुए डकैती मामले का खुलासा किया है. बताते चलें की बीते दिनों एक घर मे दिनदहाड़े डकैती करने आधा दर्जन अपराधी घुसे थे. अपराधियो को सूचना लाइनर के माध्यम मिली थी की उस घर मे भारी मात्रा में कैश है. जिसके बाद अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए घर में घुस गए।

पचास लाख के लूट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग भी की थी, जो मिस फायर हो गया था. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया था. वहीं एक जिंदा कारतूस अपराधियों से गिर पड़ा था. जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने कुछ दूर जाकर मोटरसाइकिल को छोड़ दिया था और उसके बाद टाटा इंडिगो कार से अपराधी फरार हो गए थे. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि इस घटना में सरगना नीतीश को पुलिस ने पकड़ा है, जो अन्य राज्य लुटेरे गिरोह से अपना संपर्क रखता था।

वह छत्तीसगढ़ में अपराध को कई घटना को अंजाम देने के साथ राजस्थान और झारखंड में भी सक्रिय था. एसएसपी ऊपेन्द्र शर्मा ने कहा की व्यवसाई के पूर्व चालक ने ही पूरी साजिश रची थी. पुलिस ने इनके पास से 2 लाख रुपये बरामद किया है. नीतीश नाम का अपराधी बाकी पैसे प्रॉपर्टी में लगा दिया है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.एसएसपी ने बताया ये सभी अपराधी छठ पूजा के समय बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. लेकिन वो टल गया. बाकी पैसे अपराधी नीतीश ने कहाँ खपाये. इसकी जाँच चल रही है. इन सभी अपराधियो को गया से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद किया है।

वहीं गोपालपुर डकैती कांड में कैश की जगह घर में केवल सिर्फ15 सौ रुपये ही मिले. इस तरह घटना में अपराधियों ने जो सोचा था, उनके मंसूबे पूरे नही हो पाए थे. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और सभी अपराधी पकड़े गए. एसएसपी ऊपेन्द्र शर्मा ने बताया कि ये घटना बड़ी थी. लेकिन घर मे कैश बरामद नहीं हो पाया. इस घटना में एक महिला लाइनर और बाकी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेकिन घटना दिलचस्प बात यह रही कि इस घटना में गिरफ्तार ऐसे अपराधी को पुलिस ने पकड़ा. जिसकी तलाश में पुलिस के पसीने छूट गए थे. लेकिन वह फरार था. कुछ साल पूर्व राजीवनगर थाना क्षेत्र में पंचवटी ज्वेलर्स में लूटपाट हुई थी. जिसका मुख्य अपराधी सूखा फरार चल रहा था. लेकिन डैकती की घटना में सुखा पकड़ा गया. तब पुलिस को जानकारी मिली की यह वही कुख्यात सूखा है. जिसने पंचवटी जेवर दुकान में लूट की थी. एसएसपी ने कहा की इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024