परवेज़ अख्तर/सिवान: रेल सफर के दौरान महिला यात्री का अचानक प्रसव पीड़ा (Labour Pain) होने लगी और उसने एक बच्ची को प्लेटफार्म पर जन्म दिया। उसके बाद मां और बच्ची को आरपीएफ की मदद से तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को भर्ती कराया गया। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। अस्पताल में उन्हें डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को गाड़ी संख्या 14618 जनसेवा एक्सप्रेस समय लगभग दस बजे सिवान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आई। नियत समय रुकने के उपरांत प्रस्थान करते हीं चैन पुलिंग में रुक गए। तभी साधारण कोच से जिला सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंघही निवासी एक महिला यात्री ज्योति कुमारी का पति चंदन कुमार उत्तरे। जिन्होंने अपना साधारण टिकट अंबाला से छपरा तक को दिखाया। साथ ही बताया कि मेरी पत्नी गर्भवती है तथा इसे बहुत तेज दर्द हो रहा है।
इसी कारण चेन पुलिंग किया हूं। मौके पर मौजूद मैंं, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल धर्म प्रकाश मिश्रा, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, हेड कांस्टेबल मुनेंद्र राय द्वारा उपरोक्त यात्री का मदद करते हुए पोस्ट कैंपस में लाकर बैठाया गया।गर्भवती महिला की मदद हेतु जीआरपी की महिला कांस्टेबल ममता कुमारी मौर्य तथा एक छात्रा सह हुसैनगंज निवासी शाना सिद्दीकी को लगाया गया। लगभग समय 10:15 बजे गर्भवती महिला ने पोस्ट कैंपस में सकुशल एक पुत्री को जन्म दिया। जिसकी प्राथमिक इलाज पोस्ट पर ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिया गया।तदुपरांत पूरी तरह से स्वास्थ्य उक्त जच्चा और बच्चा को उसके पति चंदन कुमार के साथ अग्रिम जांच हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया।प्रारंभिक व्यवस्था को पाकर यात्री चंदन कुमार एवं महिला यात्री ज्योति देवी द्वारा आरपीएफ एवं अन्य सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…