लकड़ी नबीगंज:- जुमलेबाजों की सरकार में गरीब तबके के लोग कराह रहे हैं:-जमा खान

  • भाजपा पार्टी आरएसएस की गोद से होती है संचालित
  • पूरे देश में सर्वमान्य नेता के रूप में जाने जा रहे हैं नीतीश कुमार

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के कई हिस्सों में कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा का आयोजन समाप्ति के बाद बिहार सरकार के कल्याण मंत्री जमा खान की टोली जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर गांव में पहुंची जहां अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की यह सरकार है,जुमलेबाजों की सरकार है।यह सरकार आरएसएस की गोद से संचालित होती है।इस सरकार में गरीब तबके के लोग कराह रहे हैं।इसके बावजूद भी सरकार पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।यहां बताते चले कि सोमवार की देर रात जदयू के बैनर तले सिवान जिले के जदयू के वरिष्ठ लीडर सह समाजसेवी नजमुल होदा की देखरेख में कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान,जदयू एमएलसी डा.खालिद अनवर का जोरदार स्वागत फूल माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र देकर किया गया।आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सबसे पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने दूसरी ओर कहा कि देश और प्रदेश की उन्नति तभी संभव है जब हम सभी भेदभाव भूलकर आपसी प्रेम व भाईचारा स्थापित कर सकेंगे।उन्होंने नफरत की ताकत से बचने के लिए सावधान रहने की नसीहत भी दी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार का मुख्य उद्देश्य सबका साथ सबका विकास करना है।

उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्य तथा उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई गई है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में सभी वर्ग के समाज का विकास हुआ है।इसका अनुशरण अन्य प्रदेशों की सरकार कर रही है।मुख्यमंत्री पूरे देश में सर्वमान्य नेता के रूप में जाने जा रहे हैं।जदयू एमएलसी डा.खालिद अनवर ने सभा को संबोधित करने से पहले सिवान जिले के वरिष्ठ लीडर सह समाजसेवी नजमुल होदा की जमकर प्रशंसा करते हुए इन्होंने भी भाजपा पर निशाना साधा।और कहां की पूरे बिहार प्रदेश के अंदर असामाजिक तत्वों से मिलकर भाजपा अपनी मिशन को तैयार कर रही है।और भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं द्वारा बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की साजिश रची जा रही है।

लेकिन बिहार के प्रबुद्ध एवं सामाजिक लोग भाजपा के मंसूबे को भली- भांति समझ चुके है।बीजेपी कभी अपने मनसूबे में कामयाब नहीं होगी।वहीं सिवान जिले के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी नजमुल हाेदा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि हिंदू- मुस्लिम को साथ लेकर चलने वाला का नाम हीं नीतीश कुमार है।नीतीश कुमार की सरकार में दबे कुचले लोग एवं समाज के हासिये पर खड़े लोगों की उन्नति हुई है।नीतीश सरकार में जितनी भी योजनाएं मुस्लिम समुदाय के लिए चलाई गई है।वह धरातल पर दिख रही है।मुस्लिम समुदाय के लोग किसी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं।उन्होंने समुदाय के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया।इस मौके पर डा.फैजान,मुर्तुजा अली पैगाम,मो. रिजवान,मौलाना शमीम, मौलाना आफताब, मुखिया वीरेंद्र साह, पैक्स अध्यक्ष मुर्शीद आलम, हरेराम सिंह, संतोष प्रसाद,मो.नुरैन समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024