परवेज अख्तर/सिवान: जिला के टाप 20 बदमाशों की सूची में शामिल अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के सरगना को गोरेयाकोठी थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार सरगना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लधी बाजार निवासी विजय सहनी उर्फ लंबू बताया जाता है। महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि जिले के टाप 20 बदमाशों की सूची में विजय सहनी का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली एवं चोरी की बाइक बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि विजय सहनी उर्फ लंबू सादिकपुर गांव में अवैध हथियार व चोरी की बाइक के साथ घूम रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सूरज कुमार द्वारा दल बल के साथ छापेमारी कर उसे धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व विजय सहनी अपने साथी आज्ञा निवासी सूरज कुमार के साथ चोरी की बाइक की बिक्री कर रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई। उस समय विजय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जबकि सूरज कुमार को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि विजय सहनी अपने साथियों के साथ जिला के गोरेयाकोठी, जीबी नगर, जामो थाना तथा गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर बाइक लूटने का कार्य करता है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…