Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

सिवान में 20 से चलेगी लखनऊ-पाटलिपुत्र व हावड़ा-काठगोदाम

परवेज़ अख्तर/सिवान:
ट्रेन से यात्रा करने वलो यात्रियों के अच्छी खबर है। कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण सभी ट्रेनों का परिचालन को बंद किया गया था, लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 20 अक्टूबर से लखनऊ-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट व हावड़ा-काठगोदाम का परिचालन शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों के परिचालन से सिवान के वैसे यात्री जिन्हें पटना, लखनऊ, गोरखपुर, हावड़ा सहित अन्य जगहों की यात्रा करनी है उन्हें काफी सहूलियत होगी। जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन 20 अक्टूबर से 02 दिसंबर के मध्य किया जाएगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

02530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पांच दिन लखनऊ जं. से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर के रास्ते सिवान से 11.55 बजे, एकमा, छपरा तथा दिघवारा से छूटकर पाटलिपुत्र 2.50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पांच दिन पाटलिपुत्र से दोपहर के 3.50 बजे प्रस्थान कर दिघवारा, छपरा, एकमा, सिवान से संध्या 6.20 बजे, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, तथा दूसरे दिन बादशाहनगर से छूटकर लखनऊ जं. सुबह 02.35 बजे पहुंचेगी।

इस गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, साधारण कुर्सी यान के सात, वातानुकूलित कुर्सीयान के दो तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे। वहीं 03019 हावड़ा-काठगोदाम (वाया बंडेल) पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन हावड़ा से 21.45 बजे प्रस्थान कर श्रीरामपुर, बंडेल, व‌र्द्धमान, दूसरे दिन दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल मेन, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, क्यिूल, लखीसराय, बढइया, दिनकर ग्राम सिमरिया, बरौनी जं., बछवारा, दलसिंह सराय, नाजिरगंज, उजियारपुर, समस्तीपुर, खुदीराम बोस पूसा, ढोली, मुजफ्फरपुर, गोरौल, भगवानपुर, हाजीपुर, दिघवारा, छपरा, एकमा, दारौंधा, सिवान से दोपहर 2.50 बजे, मैरवा से 15.15 बजे, बनकटा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, चैरी चैरा, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती आदि जगहों होते हल्द्वानी से छूटकर काठगोदाम 09.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 03020 काठगोदाम-हावड़ा (वाया बंडेल) 22 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक प्रतिदिन काठगोदाम से 21.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए मैरवा से 14.38 बजे, सिवान से 15.36 बजे, दारौंदा से 15.51 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशन होते हावड़ा 12.40 बजे पहुंचेगी।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024