परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के बगाही गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरा मैच सोमवार की शाम मधवापुर बनाम जलालपुर टीम के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया अशोक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल के दौरान मध्यांतर के पहले जलालपुर की टीम ने एक गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद मधवापुर की टीम ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-1 के बराबरी ला दिया। इसके बाद मैच समाप्ति तक कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर पाई।
बाद में टूर्नामेंट समिति द्वारा खेल का 10 मिनट का समय दिया गया। इस अवधि में भी कोई टीम गोल नहीं कर पाई। इसके बाद समिति द्वारा टाइब्रेकर कराया गया। इस दौरान इसमें भी दोनों टीमें 4 -4 गोल कर बराबरी पर ही रही। पुनः एक-एक पेनाल्टी किक दिया गया, जिसमें मधवापुर की टीम ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस प्रकार मधवापुर की टीम 2-1 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश की। इस मौके पर जिला पार्षद सीमा देवी, आनंद सिंह उज्जैन, गुड्डू सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजकिशोर सिंह, भिखारी सिंह, त्रिभुवन सिंह, अरुण सिंह, रूपेश सहनी, सोनू महतो, जवान सिंह, शैलेश महतो, मुन्ना महतो समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…