✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया। एक तरफ जहां तीन बाइक पर सवार छह बेखौफ हथियार बंद बदमाशों ने शहर के राजेंद्र पथ स्थित महाराणा आटोमोबाइल के प्रबंधक से 15 लाख सहित स्कूटी की लूट की घटना को अंजाम दिया, वहीं दूसरी तरफ बबुनिया मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप से 46 हजार की लूट कर ली। घटना के बाद एसपी जिला मुख्यालय के पांच थाना सहित तरवारा इंस्पेक्टर को भी इस कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी दी थी। पुलिस देर शाम तक बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चक्कर काटती रही।पहली घटना के संबंध में बताया जाता है कि साेमवार की शाम करीब चार बजे महाराणा आटोमोबाइल के प्रबंधक सत्येन्द्र वर्मा सेल्समेन ओमप्रकाश के साथ ब्लू रंग के कपड़े के झोले में 15 लाख रुपये नकद स्कूटी की डिक्की में लेकर बबुनिया मोड़ स्थित केनरा बैंक में जमा करने जा रहे थे।
ज्योही वे दोनों राजेंद्र पथ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय आफिस के समीप पहुंचे ही थे, कि एक अपाची व होंडा साइन सहित तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल निकालकर स्कूटी छोड़ देने की बात कही। साथ ही शोर मचाने पर गोली मार देने की बात कही। इसके बाद उक्त दोनों कर्मी स्कूटी से उतर गए। इसके बाद बदमाश स्कूटी सहित नकद 15 लाख रुपये लेकर आसानी से फरार हो गए। भागने के क्रम में बदमाशों की एक अपाची बाइक घटनास्थल पर ही छूट दी। घटना के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना आटोमोबाइल संचालक को दी। संचालक ने घटना की जानकारी नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम को दी। घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर इंस्पेक्टर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए थे।
46 हजार लूट कर फरार हुए बदमाश
वहीं दूसरी घटना पंजाब नेशनल बैंक के समीप की है। जहां बदमाशों ने बैंक से पैसा निकालकर बाहर निकल रहे युवक से हथियार का भय दिखाकर 46 हजार की लूट कर ली। इस संबंध में पीड़ित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मी हाता निवासी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वे सोमवार की दोपहर बबुनिया मोड़ ललन कंप्लेक्स स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 46 हजार की निकासी कर बैंक के नीचे पहुंचे ही थे, तब तक दो हथियारबंद बदमाश ने पिस्टल तान दी और रुपये देने की बात कही।
नहीं देने पर जान से मारने की भी बात करने लगे।भय में आकर मैंने रुपये बदमाशों को दे दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद सहित मुफस्सिल प्रभाग के सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित,जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…