परवेज अख्तर/सिवान : स्वर्ण आभूषण के कारीगर बिट्टू कुमार सोनी हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस नामजद मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. अलबत्ता हत्या में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की हैं जो ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से अबतक एक भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आये हैं. जबकि पूछताछ के लिए चार लोगों को लाया गया है. जिनसे हत्या के बाबत पूछताछ की जा रही है.
मृतक बिट्टू कुमार सोनी के जख्मी भाई की तहरीर पर शहर के नखास चौक निवासी स्व. विनोद मियां के पुत्र साहिल खान पुरानी बाजार निवासी इस्लाम मियां के पुत्र बबलू मियां तथा अंबेडकर नगर निवासी परशुराम राम के दो पुत्र विकास राम और लल्लू राम को नामजद करते हुए सात लोगों के खिलाफ थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बिट्टू को चार चाकू लगी थी. जिससे बिट्टू की मौत हो गई थी. पुलिस इस हत्याकांड को पुराने मामलों से जोड़कर देख रही है. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने विश्वास दिलाया था कि हत्यारोपियों की 12 घंटे के अंदर गिरफ्तारी कर ली जायेगी. लेकिन 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में पुलिस का विश्वास डगमगाता नजर आ रहा है.
विदित हो की शहर के रेलवे ढ़ाला स्थित संस्कृत विद्यालय परिसर में अपराधियों ने पांच दिन पूर्व स्वर्ण आभूषण के कारीगर को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं उसके दो सगे भाईयों को चाकू मार बुरी तरह जख्मी कर दिया था. जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में हो रहा है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…