✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार का 14 सितंबर को स्थानांतरण हो गया था। उनके स्थानांतरण होने पर व्यवसायी संघ ने रविवार एक मैरेज में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर उन्हें अंगवस्त्र व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यवसायी संघ ने उनके कार्यकाल की सराहना की थी। व्यवसायियों ने कहा कि तत्कालीन एसडीपीओ पोलस्त बाबू का कार्यकाल निर्विवाद रहा है। उन्होंने हमेशा महाराजगंज को अपराध मुक्त बनाने के प्रति अग्रसर रहे। वक्ताओं ने कहा कि आप महाराजगंज में बड़े पद पर रहते हुए साधारण व्यक्तित्व का परिचय दिया। वे महाराजगंज की जनता के लिए सहज और सुलभ रहते थे। उनके कार्यकाल में सभी को सम्मान मिला। एसडीपीओ ने कहा कि जब मैं महाराजगंज आया तो मालूम हुआ और देखा भी महाराजगंज अपराध का गढ़ है।
तब मैंने संकल्प लिया कि इस गढ़ को तोड़ना है। मैं अपने संकल्प में बहुत हद तक सफल भी हुआ। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर एक पुलिसकर्मी बनकर नहीं बल्कि एक सेवक बन कर, एक परिवार की तरह सेवा किया। इसी मूल्य मंत्र के साथ मैं यहां पर कार्य किया हूं। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में सिवान की धरती पर पुनः आने का मौका मिला तो सभी अधूरे कार्य पूर्ण करूंगा। व्यवसायियों ने एसडीपीओ को कलम डायरी, अंगवस्त्र, बुके आदि उपहार भेंट किया। समारोह की अध्यक्षता मोहन कुमार पद्माकर तथा मंच संचालन हरिशंकर आशीष ने किया। इस मौके पर सुप्रिया जयसवाल, राजीव कुमार उर्फ करैजी, वार्ड पार्षद पति सुमन कुमार सेनानी, धर्मराज कसेरा, दिलीप सिंह, लालबाबू प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ लोहा, अशोक कुमार, राजकिशोर गुप्ता आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…