परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार में शनिवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने आए बिहार सरकार के आप्त सचिव राजेश कुमार के प्रोटोकाल में बांधा उत्पन्न करने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों और आमजन के बीच विवाद के बाद काफी देर तक हंगामा हुआ। बात मारपीट तक पहुंच गई। काफी हंगामा के बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार सरकार के आप्त सचिव शहर के पुरानी बाजार में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार सहित पुलिस बल के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात थे।
इसी दौरान संध्या में फुलेना स्मारक के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग तेज गति में जा रहे थे। ड्यूटी पर तैनात एसआइ ओमप्रकाश ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के क्रम में बाइक सवार तीनों युवक पुलिस के साथ तू तू, मैं-मैं पर उतारू हो गए। सूचना मिलते ही थाने से पर्याप्त संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए लेकिन पुलिस बल ने सभी को खदेड़ दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोषियों की पहचान कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…