परवेज अख्तर/सिवान: जिले का एकमात्र स्वतंत्रता सेनानियों का गांव बंगरा आज भी विकास से कोसों दूर है। ग्रामीणों ने सरकार से गांव को माडल गांव बनाने की मांग की है। ग्रामीण ई. सुगेंद्र सिंह, प्रो. अभय कुमार सिंह, तरुण सिंह, विश्वनाथ यादव, कामेश्वर सिंह, नागेश्वर सिंह, डा. यतींद्र नाथ सिंह, अमरेश कुमार गौतम सहित सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजकर बंगरा गांव को मुख्य गांव घोषित करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव के युवकों ने देश काे आजाद कराने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं कर अंग्रेजी सिपाहियों से लोहा लिया था।
इस गांव के 32 स्वतंत्रता सेनानी थे। इसमें अभी एक मात्र मुंशी सिंह जीवित हैं। मुंशी सिंह ने बताया कि दो बार मुख्यमंत्री से मिलकर गांव में चहुंमुखी विकास करने तथा गांव को मुख्य गांव घोषित करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन आजतक सिर्फ आश्वासन ही मिला। इसके अलावा सांसद, विधायक से भी कहा गया। उनका कनहा है कि हमलोगों का गांव माडल गांव होना चाहिए। यहां अस्पताल, डुप्लेक्स शौचालय, पुस्तकालय, सभी स्वतंत्रता सेनानियों का आदमकद प्रतिमा, गांव स्थित तालाब का जीर्णोद्धार, सड़क, नाली आदि से सुसज्जित होनी चाहिए।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…