परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित बिहारी भवन परिसर में रविवार को आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का 30वां जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में शिक्षा के अधिकार पर चर्चा की गई। भाकपा जिला सचिव तारकेश्वर यादव ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से देश की नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्रों को गोलबंद किया जा रहा है। आज शिक्षा को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है। हमारी लड़ाई सरकार से है। फेडरेशन की मांग है कि कुल बजट का दसवां हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाए। जब हम शिक्षा हासिल करते हैं तो रोजगार का सवाल खड़ा हो जाता है। आज देश में एक ऐसी साजिश हो रही है कि गरीब का लड़का शिक्षा नहीं हासिल कर पाएगा, लेकिन महंगी शिक्षा की देन है कि पूंजीपतियों का लड़का उच्च शिक्षा हासिल कर हमारा शोषण कर रहा है।
नई शिक्षा नीति गरीबों को लूटने का माध्यम है। इसके जरिये गरीबों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें एकजुट होकर एआइएसएफ को मजबूत करते हुए नई शिक्षा नीति का विरोध करना है। सम्मेलन में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। मोइन अली को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन तारीक रजा ने की। इस मौके पुष्पेंद्र कुमार, भरत प्रसाद, राजेंद्र सिंह, वागेश्वर प्रसाद, गणेश प्रसाद, भोला साह, सुरेंद्र तिवारी, मोईन अली, हसमुद्दीन, इमरान अंसारी, नवाज शरीफ, अनुराग दुबे, बृजेश यादव, तमन्ना खातून, मुस्कान परवीन, रिशु सिंह, मुमताज बानो, फरजाना व राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…