परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार को सरकार के विरुद्ध शहर में मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व स्वतंत्रता सेनानी मुंशी ने किया। मार्च शहर के राजेंद्र चौक से आरंभ होकर सिहौता बाजार, बाटा मोड़, नया बाजार, शहीद स्मारक चौक, पुरानी बाजार, नखास चौक, मोहन बाजार होते हुए पुन: राजेंद्र चौक पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए मुंशी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार महाराजगंज की जनता को दिग्भ्रमित कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सरकार में नहीं थे और महाराजगंज में एक कार्यक्रम के दौरान कहे थे कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो महाराजगंज को जिला का दर्जा प्राप्त होगा। अब उनकी सरकार बिहार में 15 वर्षों से राज कर रही है, लेकिन महाराजगंज को जिला का दर्जा नहीं मिला। मुख्यमंत्री महाराजगंज को जिला का दर्जा देने का वादा भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि महाराजगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर एक-एक जनता जिला बनाओ संघर्ष समिति से जुड़ रही है ताकि इस लड़ाई को अंतिम रूप दिया जा सके। इस मौके पर मार्कंडेय कुमार सिंह, सुप्रिया कुमारी, अली इमाम अंसारी, आत्मा सिंह, डा. मधुसूदन सिंह समेत काफी संख्या में लाेग मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…