✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में शुक्रवार की शाम दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में रोजदार व गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान रोजेदारों में देश में अमन चैन की दुआ की। समिति के अध्यक्ष कुमार आशुतोष ने बताया कि कार्यक्रम कार्यान्वयन में शिक्षक शिक्षक कुमार राजकपूर के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह द्वारा रोजेदारों के बीच टोपी, गमछा भेंट कर गांव, समाज के लिए दुआ मांगी गई।
शिक्षक कपूर ने बताया कि रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय हिंदू-मुस्लिम एकता का मंदिर है। दोनों समुदाय के लोग इसके सदस्य हैं। विदित हो कि बिहार के राज्यपाल द्वारा 15 जनवरी को पुस्तकालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानी रघुबीर सिंह की मूर्ति अनावरण और पुस्तकालय सह वाचनालय का शुभारंभ किया गया था। इस मौके पर ईद मोहमद, नूर मोहम्मद, कादिर मियां, वाजिद हुसैन, लाल मोहम्मद, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनिंदर पांडेय, रमेश उपाध्याय, राजकिशोर प्रसाद, अशोक कुमार कुंवर, दुतली मियां, गुल मोहम्मद, पान मोहम्मद, तुषार कुमार आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…