✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पूर्वोत्तर रेलवे के वराणसी मंडल के सभागार र्मे डिविजनल कमिटी की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने की. सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र महराजगंज लोकसभा,बिहार अंर्तगत रेल से सम्बन्धित निम्न कार्यों को सम्पन्न कराने तथा नई रेल गाड़ियों का संचालन एवं ठहराव कराने का अनुरोध किया . वाराणसी डिविजनल कमिटी की बैठक में अन्य सदस्यों सहित बलिया लोकसभा सांसद श्री विरेंस्द्र सिंह, सारण लोकसभा सांसद श्री राजीव प्रताप रुढी के अलावे कई अन्य माननीय सांसद गण उपस्थित थे .
ट्रेनों के ठहराव की मांग :
एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-02530-02529 (लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस),05910-05909 (अवध-असम एक्सप्रेस) एवं 05204-05203 (बरौनी लखनऊ) का पुन : ठहराव कराने. राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-05079-05080 एवं 05113-05114 का ठहराव कराने,महराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे के खाली पड़ी भूमि पर रेक यार्ड निर्माण कराने.एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सौंदयीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने, एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 की लम्बाई बढ़ाये जाने, महेन्द्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाने, तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफार्म की उच्चाई और लम्बाई भी बढ़ाये जाने,छपरा,बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए इस रेल खंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरम्भ कराये जाने, सीवान भाया दुरौंदा, महराजगंज, मशरक, छपरा ग्रामीण जं०होते हुए पाटलीपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन आफिसियल समय के अनुसार कराया जाये , गोरखपुर, सीवान, दुरौंदा, एकमा, दाउदपुर, कोपा, छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी डी.एम.यू/ई.एम.यू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराने ,बंगरा में हाल्ट स्टेशन बनबाया जाये,दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-15027-15028 (मौर्य एक्सप्रेस) का ठहराव कराया जाये. अन्त में जनहित और रेल यात्री हित में उपरोक्त सभी कार्यों को कराये जाने हेतु सांसद श्री “सीग्रीवाल” जी ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को शीघ्र आवश्यक कदम उठाने की मांग की है .
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…