महाराजगंज: पटेढा पंचायत के मुखिया के भतीजे को चाकू मारकर किया घायल, हालत गंभीर

  • गांव में बीच सड़क दो लोगों को विवाद करता देख पहुंचे से समझाने
  • समझाने के दौरान एक पक्ष ने चाकू से बोला हमला, पुलिस जांच में जुटी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा पंचायत के सूरवीर गांव में सोमवार की रात्रि में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी के बात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष से एक-एक लोग जख्मी हो गए. जख्मी की पहचान प्रखंड के पटेढ़ा पंचायत के मुखिया शेषनाथ सिंह के भतीजा अर्जुन सिंह के पुत्र चंदन सिंह और दूसरे पक्ष के सुरेंद्र पांडेय के पुत्र प्रद्युमन पांडे के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया के परिजन जख्मी चंदन सिंह को प्राथमिक उपचार कराया. जख्मी चंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल की गंभीर स्थिति देख सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी के बाद महाराजगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि सूरवीर निवासी सुरेंद्र पांडे का 24 वर्षीय पुत्र प्रदुम्न पांडे और केदार साह के परिवार के बीच भूमि विवाद को लेकर तू-तू,मैं-मैं हो रही थी.

स्थानीय लोगों द्वारा हस्तक्षेप के बाद दोनों अलग-अलग हो गए. सुरबीर ब्रह्मस्थान पहुंचने के बाद सुरेंद्र पांडे के पुत्र ने कुछ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगा. इस पर सुरवीर निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र सह पटेढा के मुखिया के भतीजा चंदन सिंह ने हतक्षेप किया. जिसमें गुटबाजी के चलते स्व. खैरुल खां के पुत्र नन्हे खां द्वारा चाकू मारकर घायल चंदन सिंह को घायल कर दिया गया. इसकी सूचना मुखिया ने महाराजगंज पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त प्रदुम्न पांडेय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नन्हे खां व अन्य भागने में सफल रहे. पुलिस को दिए फर्दबयान में चंदन सिंह ने नन्हे खां, करमुलाह खां व प्रदुम्न पांडे को आरोपित किया है.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व से वाद-विवाद चल रहा था. इसी वाद-विवाद को लेकर सोमवार की रात मारपीट हो गई. मारपीट में बीच-बचाव करने गए मुखिया के भतीजा चंदन सिंह को एक पक्ष के लोगों द्वारा जांघ और पीठ में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष से प्रद्युमन पांडे को कानपट्टी पर चाकू लगने की सूचना है. प्रद्युमन पांडे कर महाराजगंज पीएचसी में उपचार कराया गया है.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024