परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला अपनी 101 वर्ष मनाने जा रहा है। मेला के मद्देनजर जिला प्रशासन से लेकर अनुमंडल प्रशासन एवं मेला प्रबंधन समिति के सदस्य मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगे हुए हैं। इस बार मेला में अर्धसैनिक बल भी तैनात रहेंगे। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 सितंबर को ही अर्धसैनिक बल महाराजगंज पहुंच जाएंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष पुलिस व्यवस्था ज्यादा चुस्त दुरुस्त रहेगी।
बढ़ाई जा सकती है नियंत्रण कक्ष की संख्या :
एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि इस बार नियंत्रण कक्ष को बढ़ावा जा रहा है। राजेंद्र चौक से लेकर शहीद स्मारक के बीच बाटा मोड़ के समीप एक नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है ताकि मेला की गतिविधि पर ध्यान दिया जा सके। वहीं एसडीओ ने बताया कि राजेंद्र चौक, बाटा मोड़, शहीद स्मारक, नखास चौक पर नियंत्रण कक्ष बनाए जा रहे हैं। नियंत्रण कक्ष में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है। साथ ही समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। पीएचडी विभाग को निर्देश दिया गया कि जितने सरकारी चापाकल हैं सबको चुस्त दुरुस्त करें। साथ ही जहां-जहां चापाकल की जरूरत है वहां मेला अवधि तक अस्थायी चापाकल लगाएं।
13 को होगा फ्लैग मार्च :
मौनिया बाबा महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर 13 सितंबर को शहर में फ्लैग मार्च किया जाएगा। इसमें अर्धसैनिक बल, रेपिड एक्शन फोर्स, बिहार पुलिस (पुरुष-महिला) पुलिस बल के जवान शामिल होंगे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…