✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
पिछले साल गोरेयाकोठी के सिसई से अपहृत खगनी गांव के व्यवसायी की हाजीपुर से अन्तर्राज्यीय गिरोह के चंगुल से सकुशल बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को सारण प्रक्षेत्र डीआइजी ने मंगलवार को सम्मानित किया.उन्होंने डीजीपी के हस्ताक्षर वाला प्रशस्ति पत्र उन्हें सौपा. सम्मानित होने वालों में महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, गुठनी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत अन्य शामिल हैं. मामला पिछले साल के अगस्त माह का है.गोरेयाकोठी के खगनी निवासी सुभाष प्रसाद अपने आवास के पास ही लोहे की ग्रिल व अन्य सामान बनाने व बेचने का काम करते हैं.28 अगस्त की सुबह 10.30 बजे वे अपने घर पर थे तभी किसी ने शटर बनाने का ऑर्डर देने के लिए उन्हें सिसई बुलाया.वे बाइक से घर से निकल गए. बाद में जब परिवार के लोग 12 बजे के आसपास उनके मोबाइल पर कॉल किये तो वह स्विच ऑफ मिला.बाद में परिवार के लोग सिसई पहुंचे.
जहां सरकारी अस्पताल के नजदीक उनकी बाइक खड़ी मिली.वहीं उनका कोई भी सुराग नहीं मिला. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने तत्काल महाराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.पुलिस ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सूबे के कई जिलों के अलावा यूपी व अन्य राज्यों में छापेमारी की.अपराधी अपना ठिकाना लगातार बदल रहे थे.पुलिस को आखिरकार उन्हें हाजीपुर से बरामद करने में सफलता मिली. बाद में यह मामला भी सामने आया कि अपराधियों ने एक करोड़ रुपए के फिरौती की भी रकम मांगी थी. बरामदगी के बाद सुभाष प्रसाद को जिला मुख्यालय के टाउन थाने में लाकर रखा गया व बाद में मेडिकल जांच को अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कराया गया. सकुशल बरामदगी के बाद क्षेत्र के लोग पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते दिखे थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…