परवेज अख्तर/सिवान: दोहरे हत्याकांड की जांच को लेकर सोमवार को एसपी अभिनव कुमार महाराजगंज पहुंचे। एसडीपीओ पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय और थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह से अबतक की प्रगति रिपोर्ट को जाना। उसके बाद एसपी मृतक के गांव रूकुन्दीपुर गए। मृतक अरमान मंसूरी के घर पहुंच परिजनों से जानकारी हासिल की। मालूम हो कि गत 5 अगस्त को बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में अंधाधुंध फायरिंग कर चार लोगों को गोली मार दी थी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो लोग जख्मी हो गए थे।
मृतकों में एक दरौंदा थाने के रुकुन्दीपुर निवासी अरमान मंसूरी व दूसरा जीबी नगर थाने के मिश्रवलिया निवासी सुदामा यादव थे। जबकि गोलीबारी की घटना में रघुनाथपुर थाने के निखती कला निवासी अशोक पटेल और स्थानीय थाने के बंगरा निवासी मनीष कुमार जख्मी हो गए थे। जांच मे पंहुचे एसपी ने घटनास्थल पर पंहुच विभिन्न दुकानदारों से करीब आधे घंटे तक जानकारी ली। एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की जांच की जा रही है। पुलिस हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर है। जल्द ही इस घटना से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…