✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: महाराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे के प्रयास से 11 सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। विधायक ने कहा कि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने के कार्य में लगातार प्रगति हो रही है। विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज एवं भगवानपुर हाट दोनों प्रखंडों के गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने हेतु राज्य सरकार ने मेरी अनुशंसा पर 11 सड़कों के पक्कीकरण की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे क्षेत्र के विकास में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र ही इन सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि महाराजगंज प्रखंड में सेराज हेयर कटिंग सैलून से डीके सारंगपुर तक, आरसीसी रोड से जरती माई मंदिर तक, हरिजन टोला से चकमहम्मदा तक सड़क निर्माण होगा। विधायक ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड में माड़र खुर्द राजपूत टोला से महम्मदा बाजार तक, रसूलपुर से राजापुर तक, सरेया से बखतौली तक, एल 49-टी 3 से सराय पड़ौली तक, एसएच 73 हसनपुर से सागर सुल्तानपुर वाया महना तक, जुनैदपुर सीमा के पास से बड़कागांव मुखिया के दालान तक व मालिक प्रासाद सिंह के घर भेड़वनिया से शहीद स्मारक बाबा चौक तक सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के नव निर्माण होने से ग्रामीण जनता को प्रसन्नता होगी। साथ ही क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी जिससे गांवों के विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…