परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा सारण नहर की वितरणी में कम जलापूर्ति होने से किसानों को हो रही परेशानी को लेकर सोमवार को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में माले कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने इसे अधिकारियों की लापरवाही बताते हुए फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि हर हाल में किसानों को नहर में पर्याप्त पानी चाहिए। पानी नहर के अंत तक पहुंचना चाहिए। नहर की सफाई नहीं होने से पानी नहर के अंत तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसे उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम बताया और कहा कि जेसीबी से नहर की सफाई कराई जाए। कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार और सहायक अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि नहर में पानी लक्ष्य के मुताबिक नहीं आ रहा है।
किसानों के साथ 15 जुलाई को बैठक कर निर्णय लिया गया था कि आरडी 135 को सोमवार, मंगलवार और बुधवार को सुबह 6 से रात 9 बजे तक गिरा कर रखा जाएगा। ताकि इस क्षेत्र से जुड़े किसान धान की रोपाई व सिंचाई कर सके। इसके बाद आरडी 135 का गेट उठा कर पानी आंदर, असाव और सिसवन की तरफ सप्लाई की जाएगी। इसी रोस्टर से पानी सप्लाई दी जा रही है। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि पानी की कमी के कारण किसानों को धान की रोपनी करने में परेशानी हो रही है। किसानों को प्रतिदिन नहर में पानी चाहिए। विधायक ने जल आपूर्ति बढ़ाने के लिए वरीय अधिकारियों से फोन पर बात की। बैठक में कनीय अभियंता अरविंद कुमार मदन मोहन प्रभात कुमार रंजीत कुमार कुमार आनंद के अलावा माले के प्रखंड सचिव मुकेश कुशवाहा उपेंद्र साह इम्तियाज अली भी थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…