परवेज़ अख्तर/सिवान:- उत्तर प्रदेश राज्य बॉक्सिंग संघ द्वारा वाराणसी के सम्पूर्णानन्द सिगरा स्टेडियम मे 29 अगस्त से 2सितम्बर तक चले राज्य जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मे मैरवा प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर गाँव की बेटी विजयलक्ष्मी ने 72 किलोग्राम भार वर्ग मे उपविजेता बन रजत पदक प्राप्त कर बिहारी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बताते चले की विजयलक्ष्मी रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षक संजय पाठक की बड़ी संतान हैं और वे सनबीम इंग्लिश स्कूल मे इंटर विज्ञान की छात्रा हैं. विदित हो की विजयलक्ष्मी इसके पूर्व भी इंटर जोनल एवं राष्ट्रीय सी बी एस सी राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मे भी क्रमशः स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीत चुकी है.विजय लक्ष्मी अपने प्रतिद्वंदीयों को पछाड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई एवं फाईनल मे मेरठ की खिलाडी के साथ तीन राउंड तक चले फाइट में अंकों के आधार पर उपविजेता घोषित हुई. विजय लक्ष्मी के पिता संजय पाठक ने बताया की विजय के रजत पदक जितने के साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेने का टिकट मिल चूका है. वह राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करे इसके लिए उचित कोचिंग की व्यवस्था की गई है. अभी विजय फिलहाल अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग खेल मे अनुभव प्राप्त प्रशिक्षक श्री शशि कुमार शारीरिक शिक्षक सनबीम एकेडमी वाराणसी की देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. उसके इस उपलब्धि का सारा श्रेय उसके प्रशिक्षक शशिजी, उसकी माँ संगीता देवी एवं उसके परिश्रम को जाता है.विजय लक्ष्मी के पदक जितने पर उसके परिवार एवं गाँव वाले काफी खुश हैं. विजय लक्ष्मी के रजत पदक जितने पर वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी, सिवान आई एम ए के सचिव डॉ शरत चौधरी, अध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा , काशीनाथ मिश्रा, जे आर कान्वेंट दोन के चेयरमैन कुमार बिहारी पाण्डेय, प्राचार्य अलखदेव पाण्डेय, प्रबंधक अनीश पाण्डेय, राधा कुमारी, सलमा खातून, सुनील कुमार दुबे सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…