Categories: पटना

तेजस्वी-रेचल की शादी की कई तस्वीरें आईं सामने, सिंदूर लगाने से लेकर खाना खाते दिखे नवयुगल, बहन ने उतारी आरती

दिल्ली में गुरुवार को लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव व ने अपनी दोस्त रेचल से शादी रचा ली। बेहद गोपनीय तरीके से हुई शादी की तैयारियां और चुनिंदा अतिथियों की उपस्थिति में हुए आयोजन की अब काफी तस्वीरें सामने आ रही हैं। लालू की बेटी रोहिणी के बाद बड़े बेटे तेज प्रताप और राजलक्ष्मी ने भी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें सगाई, जयमाल, फेरे से लेकर घर पर नई बहू की स्वागत की तस्वीरें भी शामिल हैं।

तेजस्वी यादव की सगाई और शादी एक ही दिन बहुत ही निजी कार्यक्रम के तहत दिल्ली के सैनिक रेस्ट हाउस में हुई। पहले इस बात को लेकर चर्चा थी कि तेजस्वी गुरुवार को सगाई करेंगे जबकि उनकी शादी कुछ दिनों बाद होगी लेकिन तमाम कयासों के उलट ऐसी तस्वीर आई जिसने शादी की पुष्टि कर दी।

तेज प्रताप ने तस्वीरें शेयर करते हुए बड़े भाई को अलग अंदाज में बधाई के साथ आशीर्वाद दिया है। तेजप्रताप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ज़िंदगी की नई पारी की शुरूआत के लिए “अर्जुन” को अथाह आशीर्वाद। भगवान इस नई जोड़ी को ताउम्र दुनिया की हर ख़ुशियों से नवाज़ें, ऐसी कामना करता हूं।

भले ही राजनीतिक मतभेदों को लेकर तेजप्रताप और तेजस्वी की खबरें आती रही हों लेकिन निजी तौर पर तेजप्रताप हमेशा भाई तेजस्वी को अपना अर्जुन बताते हैं और समय-समय पर वह तेजस्वी को आशीर्वाद देते रहते हैं।

तेजस्वी की शादी में तेजप्रताप लाल रंग का कुर्ता, सफेद पैजामा और लाल बंडी वाली स्पेशल ड्रेस में दिखाई दिये। गुरुवार को शादी और फेरे की सबसे पहले आधिकारिक सूचना भी तेज प्रताप ने ही मीडियो को दी थी। शादी संपन्न होने के बाद तेजप्रताप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें भी शेयर की हैं।

तेज प्रताप ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एक में तेजप्रताप यादव थोड़े हंसी-मजाक वाले मूड में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में वह अखिलेश यादव से बात करते हुए किसी बात पर मुस्कुरा रहे हैं। एक तस्वीर में तेजप्रताप यादव शादी के स्टेज के पास अपने भाई तेजस्वी से कुछ गुफ़्तगू करते नजर आ रहे हैं।

एक तस्वीर में हाथ में वरमाला लेकर एक-दूसरे को पहनाने की तैयारी में तेजस्वी और रेचल दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा तेजस्वी और रेचल जयमाला के बाद बहन और जीजा के साथ ग्रुप फोटोग्राफी में भी दिखाई दे रहे हैं।

राजलक्ष्मी ने जो तस्वीर शेयर की है उनमें एक में लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव और राजलक्ष्मी सोफे पर बैठी हैं। मां और बहन के साथ भाई की शादी में पोज देते भी तेज प्रताप यादव दिखाई दे रहे हैं।

एक तस्वीर में तेजस्वी और रेचल शादी के बाद मां और सभी बहनों के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर शादी के बाद घर की लग रही है। इसके अलावा शादी वाले सोफे पर पति और बच्चों के साथ राजलक्ष्मी ने एक तस्वीर शेयर की है।

तेज प्रताप एक तस्वीर में मां राबड़ी और बहन के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। रेचल और तेजस्वी की शादी के बाद खाना खाते हुए भी तस्वीर दिखी है। शादी के बाद घर पहुंचने पर नए जोड़े की आरती राजलक्ष्मी ने उतारी। यह तस्वीर बेहद खूबसूरत लग रही है। घर पहुंचने के बाद दीदी और जीजा के साथ तेजस्वी की पोज देते हुए तस्वीर है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024