परवेज़ अख्तर/सिवान : सुपौल के त्रिवेणीगंज के डपरखा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ शनिवार को हुई छींटाकशी और मारपीट की घटना के विरोध में गुरुवार को एेपवा, आइसा और इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च शहर के खुरमाबाद स्थित भाकपा माले के जिला कार्यालय से निकलकर गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, दरबार रोड़, अस्पताल मोड़ व बबुनिया मोड़ होते हुए पुन: जेपी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व सोहिला गुप्ता, जयशंकर पंडित व मो. इसहाक रजा ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में एेपवा नेत्री सोहिला गुप्ता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले ही बताएंगे कि छात्रावास के अंदर खेल रही बच्चियों के साथ छेड़खानी की गई और विरोध करने पर मोहल्लवासियों द्वारा मारपीट किया गया। जयशंकर पड़ित ने कहा कि ये सारे कार्य सरकार करा रही है ताकि गरीब अब पढ़ न सकें। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के राज में छात्रों की शिक्षा व सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। वक्त की मांग के अनुसार अमन, इंसाफ व आजादी के लिए एक मजबूत आवाज बुलंद करना होगा। प्रतिरोध मार्च में सुजीत कुशवाहा, मालती राम, मंजिता कौर, विकास कुमार यादव, रमेश प्रसाद, प्रदीप कुशवाहा समेत सैकडों कार्यकर्ता शामिल थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…