परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के बड़का टड़िला गांव में 29 सितंबर की रात दहेज के लिए विवाहिता की हुई हत्या मामले के आरोपित दो माह बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्वजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं।ज्ञात हो कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के बड़का टड़िला गांव में 29 सितंबर की रात ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता खुशबू कुमारी की हत्या कर दी थी। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया था। इस मामले में मृतका की बहन प्रीति कुमारी ने थाने में आवेदन देकर मृतका के पति नागेंद्र यादव, ससुर बाबुराम यादव समेत सास, ननद व देवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को 30 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, शेष अन्य आरोपित फरार बताए जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस हत्यारोपित के घर छापेमारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है। जानकारी के अनुसार शेखपुरा निवासी अवधेश यादव की पुत्री खुशबू कुमारी यादव की शादी बड़का टड़िला निवासी बाबूराम यादव के पुत्र नागेंद्र यादव के साथ 22 अप्रैल 2016 को हुई थी। विवाह में हैसियत के अनुसार उपहार वगैरह भी दिया गया था, लेकिन शादी के एक माह बाद ससुराल वालों द्वारा और दहेज की मांग को ले उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने 29 सितंबर की रात उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने को ले शव को जला दिया था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…