परवेज अख्तर/सिवान: सेवतापुर पंचायत अटवां में वोटर लिस्ट में अधिक मतदाता होने की शिकायत को लेकर पहुंची जांच टीम से लोगों ने नोकझोंक की। एक संभावित प्रत्याशी के समर्थकों ने टीम के सदस्य के हाथ से सूची लेकर फेंकने का प्रयास किया गया। तनावपूर्ण स्थिति की सूचना पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने लोगों को शांत कराया। हंगामा व नोकझोंक के कारण जांच टीम बैरंग लौट गयी। सेवतापुर के वार्ड 13 व 14 में वोटर लिस्ट में 1094 मतदाता का नाम आया है। राज्य चुनाव आयोग ने एक बूथ पर अधिकतम 850 मतदाता को रखने का निर्देश दिया है। सूची प्रकाशन के बाद बीडीओ आलोक कुमार ने संदेह होने पर जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम के गठन के बाद दो दिन पूर्व निवर्तमान मुखिया पिंकी देवी ने जांच को लेकर आवदेन दिया था। बीडीओ ने दस सदस्यों की जांच टीम को पंचायत में भेजा था। टीम के जांच शुरू करने पर कई अनियमितता सामने आने लगी।
दोपहर को कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। बीडीओ के आने पर हंगामा करने वाले लोग मौके से गायब हो गये। दोबारा जांच शुरू होने पर शाम को जांच टीम के हाथ से मतदाता सूची व रिपोर्ट को छीनने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिसबल को बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में जांच शुरू हुई। देर शाम को जांच पूरी नहीं होने पर टीम लौट गयी। बीडीओ ने वोटरलिस्ट में गड़बड़ी को लेकर जांच कराने व कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि एक हीं मकान पर फर्जी लोगों का नाम सूची में डाला गया है। वार्ड 13 व 14 में सबसे ज्यादा गड़बड़ी होने की आशंका है। सूची में एक कोचिंग संस्थान के नाबालिग छात्र व यूपी के लोगों के नाम शामिल किये जाने की बात बतायी जा रही है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…