परवेज अख्तर/सिवान: लोकतंत्र सेनानी परिषद की बैठक में बिहार सरकार से जेपी सम्मान योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर चर्चा हुई। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी भेजा गया। राज्य के सभी जेपी सेनानी को योजना का लाभ नहीं मिलने की बात कहीं गयी। जेपी मूवमेंट के दौरान एक माह से कम समय तक जेल जाने वाले सेनानी और जेल जाने का रिकार्ड नहीं मिलने वाले लोगों को इसके लाभ से वंचित रखा जा रहा है। यूपी में सभी बीना भेदभाव के सभी सेनानियों को बीस हजार का मासिक पेंशन दिया जा रहा है। बिहार में एक साल से छह माह तक जेल में रहने वाले सेनानी को पांच हजार और छह माह से अधिक समय तक जेल में रहने वाले को दस हजार रूपये दिया जा रहे है।
बैठक में जेपी मूवमेंट के दौरान क्षेत्र में छुपकर आंदोलन को जीवित रखने वाले सेनानी को योजना के लाभ से वंचित रखने पर खेद प्रकट किया गया। धीरेन्द्र पांडेय ने कहा कि आंदोलन के दौरान जेल में जाने वाले सेनानी के साथ बाहर से काम करने वाले का योगदान भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में उनकी भूमिका को कम देखा गया है। सरकार से सभी की भूमिका को बराबर रखते हुए योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। राज्य सरकार से इस मामले में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने की मांग किया है। इस मामले को जिले के सभी विधायक और विधान पार्षद से सदन में उठाने की मांग करेंगे। इस दौरान ओम प्रकाश पटेल,श्री नारायण,हैदर अली,सुदामा राम समेत कई लोग मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…