परवेज अख्तर/सिवान: नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरूद्व अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ईओ ने विशेष बैठक बुलाने के संबंध में अध्यक्ष सुभावती देवी को पत्र भेज दिया है। ईओ जमाल अख्तर ने पत्र भेजकर दोनों पर लगाये गये आरोप से अवगत कराया है। एक सप्ताह के अंदर अध्यक्ष सुभावती देवी बैठक बुलाने के लिए समय का निर्धारण कर सकती है। नगर विकास के नियमावली के तहत संचिका मिलने के एक सप्ताह के अंदर पंद्रह दिन में किसी समय बैठक बुलाया जा सकता है। अगले माह के 20 अक्टूबर तक बैठक आयोजित हो सकता है। जिसमें नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर विपक्ष के द्वारा लगाये गये आरोप पर अपना पक्ष रख सकते है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर आरोप होने की स्थिति में कोई अन्य वार्ड सदस्य बैठक की अध्यक्षता कर सकते है।
इसी दौरान अविश्वास को लेकर गुप्त मतदान भी हो सकता है। जिसके आधार पर अध्यक्ष सुभावती देवी और उपाध्यक्ष रीमा सिंह के कुर्सी का फैसला होगा। पद पर बने रहने के लिए सात सदस्य का समर्थन मिलना जरूरी हो सकता है। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवदेन के बाद पक्ष और विपक्ष के सदस्य अपनी एकजुटता दिखाने लगे है। पांच साल के कार्यकाल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसके पूर्व नपं अध्यक्ष सुभावती देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही थी। जबकी उपाध्यक्ष मदन कुमार बैठा को अपनी कुर्सी गवांनी पड़ी थी। लगभग दो साल पूर्व उपाध्यक्ष बनी रीमा सिंह पर भी इस बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। ईअे जमाल अख्तर ने कहा कि आवदेन के संबंध में अध्यक्ष को अवगत कराया गया है। एक सप्ताह के अंदर बैठक बुलाने के लिए समय का निर्णारण करना होगा। जिसके बाद मानिटरिंग के लिए जिला मुख्यालय से एक मजिस्ट्रेट को भेजा जा सकता है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…