परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के करछुई बाजार में पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने को लेकर मारपीट हो गयी। इस घटना में दो लोग घायल हो गये है। दोनों पक्ष में जमकर मारपीट के बाद बाजार में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गयी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। घायल धीरज सिंह ने मुड़ियारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्रीकांत यादव और अन्य लोगों पर वोट नहीं देने को लेकर पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है। थाने में लिखित शिकायत में कहा है कि वह अपने फर्नीचर की दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान मुखिया का चुनाव लड़ने वाले श्रीकांत यादव अपने साथ चार अन्य लोगों को लेकर पहुंच गये।
दुकान में आने के बाद वोट नहीं देने का आरोप लगा गाली-गलौज करने लगे। धीरज और उसके परिवार के लोगों ने वोट समाप्त होने और इस मुद्दे पर बहस से इंकार किया। इसके बाद मुखिया प्रत्याशी के साथ आए लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमला करने वाले लोग दुकान में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपया लेकर फरार हो गये। जान से मारने की धमकी भी दे गए। धीरज सिंह ने आवदेन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट होने की बात बता रही है। घटना की जांच चल रही है। दूसरी ओर मुखिया प्रत्याशी श्रीकांत यादव ने वोट नहीं देने को लेकर मारपीट के आरोप से इंकार किया है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…