परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस के लगातार गश्त के बाद भी शराब का कारोबार नहीं रूक रहा है। सोमवार को यूपी से शराब लेकर आ रही बोलेरो से पुलिस ने नौ सौ 80 बोतल शराब बरामद की है। शराब लेकर आ रहे तीनों कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र का पप्पू यादव, मिथिलेश कुमार व पटना के खुसरूपुर थाने का अरविन्द कुमार हैं। तीनों यात्री के रूप में बिहार में प्रवेश कर रहे थे। शक होने पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब बरामद की। शराब का मूल्य लगभग दो लाख आंकी जा रही है। बोलेरो के चोरी की होने की भी आशंका जतायी जा रही है।
वाहन के नंबर प्लेट को बदलकर बिहार में लाने की पूरी संभावना है। कारोबारी शराब की खेप लेकर वैशाली क्षेत्र में ले जाने वाले थे। एक माह में पुलिस ने लगभग बीस लाख रुपये की शराब बरामद की है। लगातार शराब लेकर कारोबारी बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। चुनाव को लेकर यूपी से आने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है। संदेह होने पर चेकिंग हो रही है। हालांकी पुलिस के चेकिंग के बाद भी बिहार में आसानी से शराब पहुंच रही है। सूत्रों के अनुसार चुनाव को लेकर पुलिस बल की संख्या कम होने का फायदा शराब कारोबारी उठा रहे हैं। यूपी से आने वाले कई रास्ते पर पुलिस का पहरा नहीं है। इसी का फायदा उठाकर कारोबारी शराब लेकर आ रहे हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…