परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सेनी छापर गांव में चोरों ने एक बंद घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर आभूषण समेत करीब तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घर के सदस्य पिछले छह महीने से घर बंद कर दूसरी जगह रह रहे थे। शुक्रवार की शाम जब गृह स्वामी कृष्णानंद द्विवेदी की पत्नी अपनी पुत्री के साथ वापस घर लौटी तो घटना जानकारी हुई। गृह स्वामी की पुत्री कुमारी अर्चना ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। चोरी की घटना कब हुई इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। बताते हैं कि सेनी छापर निवासी कृष्णानंद द्विवेदी गांव में हुए एक विवाद के बाद घर में ताला बंद कर अपने परिवार के साथ किसी दूसरी जगह चले गए।
छह महीना के बाद सात अक्टूबर को उनकी पत्नी और पुत्री अपने घर आए तो घर के बाहर का ताला बंद था। वह ताला खोल कर अंदर प्रवेश किए तो देखा कि घर के अंदर सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था। कपड़े व अन्य सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी तोड़कर उसमें रखे आभूषण तथा 60 हजार रुपये, पानी का मोटर पंप, बच्चों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, एटीएम और भूमि के दस्तावेज, पैक्स से संबंधित अभिलेख की चोरी कर ली गई थी। घटना की सूचना गृहस्वामी की पुत्री कुमारी अर्चना ने पुलिस को दी है। वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…