परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना के बढ़ते मामले के बीच परदेश में काम करने वाले मजदूर घर लौटने लगे हैं। गुरुवार को काफी संख्या में मजदूर राजस्थान व दिल्ली से अपने घर लौट आये। बस व गोरखपुर ट्रेन से आने के बाद मजदूर सड़क मार्ग से अपने घर पहुंचे। गुरुवार की शाम को रेलवे स्टेशन पर लगभग दर्जनों मजदूर आटो से अपने गांव की ओर निकल गये। बड़गांव व अन्य गांव में राजस्थान में काम करने वाले मजदूर घर पहुंचे हैं। बड़े शहर में कोरोना के संक्रमण के बढ़ने पर बढ़ी पाबंदी से वे वापस आ रहे हैं। ओमीक्रोन के खतरे के बीच कंपनी में कम डयूटी मिल रही है। कई राज्य में पचास फीसदी की क्षमता के साथ काम लिया जा रहा है। जिसका असर उनके वेतन पर पड़ रहा है। बड़गांव में राजस्थान से लौटने वाले एक मजदूर ने बताया कि उसे कई दिन से काम नहीं मिला था।
जिससे उसने घर लौटने का निर्णय लिया है। कंपनी में पहले के मुकाबले काम कम हो रहा है। जिससे आमदनी भी कम हो रही है। काम के दौरान संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। दूसरी लहर के दौरान होने वाली परेशानी को देखकर घर लौटने का निर्णय मजदूर ले रहे हैं। काम करने वाले संस्थान द्वारा रहने को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है। वापस लौटने वाले मजदूरों ने कहा कि खबरों में आने वाले दिन में संख्या और बढ़ने की आशंका से वह डरे हुए हैं। परिवार के लोग भी किसी समय लॉकडाउन लगने की आशंका से सहमे हुए हैं। ऐसे में घर लौटकर वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…